मनोरंजन

सोशल मीडिया पर छाया Hina Khan का ‘शांतिप्रिया’ लुक! रॉकी के साथ दिखा खास अंदाज़, फैन्स बोले – क्वीन इज बैक

Published

on

टीवी की मशहूर अभिनेत्री Hina Khan ने रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ की शूटिंग के दौरान अपने नए लुक से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण द्वारा निभाए गए आइकॉनिक किरदार ‘शांतिप्रिया’ का लुक रीक्रिएट किया। हल्के गुलाबी रंग के आउटफिट, सिल्वर ज्वेलरी और बालों में सजे गुलाबी गुलाब के फूलों के साथ हिना बेहद खूबसूरत नज़र आईं। पपराज़ी के सामने उन्होंने मुस्कुराते हुए कई पोज दिए और फ्लाइंग किस भी दी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रॉकी का रोमांटिक अंदाज़

हिना खान के साथ उनके पति रॉकी जायसवाल भी इस मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने फिल्म के हीरो शाहरुख खान का लुक अपनाया। दोनों ने साथ में कपल पोज दिए, जिससे उनका गहरा रिश्ता झलक रहा था। वायरल हो रहे वीडियो में एक खास पल ऐसा भी है जब रॉकी घुटनों के बल बैठकर हिना के हाथ को चूमते हैं। इस इशारे ने फैन्स के दिलों को छू लिया और सभी ने उनकी बॉन्डिंग की तारीफ की।

प्यार और सपोर्ट की मिसाल

हिना खान और रॉकी जायसवाल की पहली मुलाकात सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। उस समय हिना ‘अक्षरा’ का किरदार निभा रही थीं और रॉकी प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे। दोस्ती का यह सिलसिला प्यार में बदला और 2017 में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। जून 2025 में दोनों ने शादी कर ली। अब जब हिना ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, रॉकी उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

कैंसर से लड़कर किया टीवी पर कमबैक

हिना खान इस समय ‘पति पत्नी और पंगा’ का हिस्सा हैं, जो असल जिंदगी के सेलिब्रिटी कपल्स को बिना स्क्रिप्ट वाले टास्क देता है। इससे उनकी टीमवर्क और रिश्ते की मजबूती सामने आती है। शो में हिना-रॉकी के अलावा स्वराभास्कर-फहाद अहमद, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, गीता फोगाट-पवन कुमार और सुधेश लहरी-ममता लहरी जैसे कपल भी शामिल हैं। शो का प्रीमियर 2 अगस्त को हुआ था और इसे कलर्स टीवी व जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

फैन्स के लिए प्रेरणा बनीं हिना

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए हिना खान का इस शो के जरिए टीवी पर लौटना उनके फैन्स के लिए बड़ी प्रेरणा है। उनका सकारात्मक अंदाज़, फैशन सेंस और रॉकी के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। सोशल मीडिया पर फैन्स उनके इस ‘शांतिप्रिया’ अवतार को जमकर शेयर कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार व शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved