खेल
Hardik Pandya: एक रन ने बदल दी किस्मत! कप्तान हार्दिक की एक गलती से फिसला मुंबई का मैच
Hardik Pandya: जब एक रन और एक गेंद का खेल बाकी हो तो हर खिलाड़ी पर दबाव होता है। लेकिन जो इस दबाव को झेल ले वही असली खिलाड़ी होता है। कप्तान हार्दिक पंड्या इस दबाव में टूट गए और मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक की एक गलती ने पलटा खेल
अगर आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने गेंद को सीधे स्टंप्स की बजाय सूर्यकुमार यादव की तरफ फेंका होता तो शायद कहानी कुछ और होती। लेकिन प्रेशर के चलते उनका दिमाग सुन्न हो गया और उन्होंने मैच गंवा दिया। इस हार से फैन्स भी निराश हो गए।
https://twitter.com/IPL/status/1919836384187077118
रोमांचक था आखिरी ओवर का हर पल
बारिश से प्रभावित मैच के आखिरी छह गेंदों में गुजरात को चाहिए थे 15 रन। दीपक चाहर ने पहले चार गेंदों में 14 रन दे दिए लेकिन पांचवीं गेंद पर एक विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। आखिरी गेंद पर एक रन बना और गुजरात ने जीत हासिल की।
महंगा पड़ा हार्दिक का ओवर
गुजरात की पारी के दौरान आठवां ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका जिसमें उन्होंने तीन वाइड और दो नो बॉल डाली। यह ओवर 11 गेंदों का हो गया और उसमें 18 रन बन गए। यही ओवर मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ा और टीम मैच से बाहर हो गई।
बल्ले से भी नाकाम रहे हार्दिक
गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने तीन गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए। जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह असफल रहे और मुंबई 155 रन ही बना सकी।