व्यापार
Gold Price: सोने की कीमतों में भारी गिरावट का अलर्ट क्वांट म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को दी चेतावनी
Gold Price: Quant म्यूचुअल फंड हाउस ने निवेशकों को चेताया है कि आने वाले दो महीनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आ सकती है। कंपनी का कहना है कि सोना अपनी ऊंचाई पर पहुंच चुका है और अब इसमें 12 से 15 प्रतिशत तक की गिरावट हो सकती है। हालांकि कंपनी का यह भी मानना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म में कीमती धातुओं में निवेश करना फायदेमंद रहेगा और पोर्टफोलियो में इनका हिस्सा होना जरूरी है।
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का अनुमान
Quant म्यूचुअल फंड के मुताबिक जून का महीना परंपरागत रूप से कच्चे तेल के लिए तेजी का समय माना जाता है। कंपनी का कहना है कि अब गिरावट का दौर खत्म हो चुका है और जून में तेल की कीमतों में 10 से 12 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है। हालांकि अगर उभरते बाजारों में जोखिम बढ़ा तो कीमतें और ऊपर जा सकती हैं।
फ्यूचर्स ट्रेडिंग में सोने की स्थिति कमजोर
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 308 रुपये की गिरावट आई। नई कीमत 97,645 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के कारण यह गिरावट आई है। न्यूयॉर्क के बाजार में सोने की फ्यूचर्स कीमत 0.68 प्रतिशत गिरकर 3358.64 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है।
दिल्ली बुलियन मार्केट में सोना महंगा हुआ
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 330 रुपये चढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये महंगा होकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे साफ है कि घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार के भावों में विरोधाभास है।
चांदी की कीमत में भी दिखी हलचल
सोने के साथ साथ चांदी की कीमत में भी सोमवार को उछाल देखने को मिला। दिल्ली बाजार में चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,00,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। निवेशकों की नजर अब आने वाले हफ्तों पर है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां घरेलू बाजार को प्रभावित कर सकती हैं और यह तय करेगी कि कीमतें ऊपर जाएंगी या नीचे।