मनोरंजन
OG में खलनायक बने इमरान हाशमी, पवन कल्याण की फिल्म ने रिलीज से पहले ही मचाया कमाई का तूफान
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की नई फिल्म “They Call Him OG” सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ के पहले दिन से ही यह फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी भी दमदार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। इमरान का रोल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ़ हो रही है।
सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिव्यू
फिल्म की कमाई जितनी धमाकेदार रही है उतने ही दिलचस्प इसके रिव्यू भी सामने आए हैं। एक्स (X) पर दर्शकों की राय बंटी हुई दिख रही है। कुछ लोग फिल्म को पावर स्टार का मास एंटरटेनमेंट कह रहे हैं तो कुछ इसे क्लिशे और कमजोर फिल्म बता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “OG पावर स्टार की मैजिकल एनर्जी है। डायरेक्टर सुजीत ने एक सिंपल गैंगस्टर ड्रामा को बड़े स्केल पर मास फेस्ट बना दिया है।” वहीं दूसरे यूज़र ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “फिल्म की डायरेक्शन कमजोर है, गाने खराब हैं और स्क्रीनप्ले भी औसत है। लेकिन इमरान हाशमी का काम शानदार है।”
#OG review:
Movie starts with a high note till PK entry
Drag scenes
Teaser/trailer shots used in flashback glimpse
Scene builds up but fails to end with a high note
Good Interval
High scenes post interval
Drag scenes
Zero sentiment connection
Ok Climax
One time watch pic.twitter.com/k6iINmDHIQ— Tommy Shelby (@ThomaShelby9999) September 24, 2025
100 करोड़ की ओर बढ़ता पहला दिन
मिश्रित समीक्षाओं के बावजूद फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बुकिंग्स से ही 90 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसमें 60 करोड़ की कमाई भारत से और 30 करोड़ की कमाई ओवरसीज़ से हुई। अब माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह फिल्म साउथ सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।
OG Movie review
Rating : 1 / 5
Storyline లేదు
ఎడిటింగ్ సరిగా లేదు
యాక్షన్ సీన్స్Utter flop @NTRGazette @rbommar pic.twitter.com/3iRSNFIujA
— నారదా (@iamgarybabai) September 24, 2025
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की जबरदस्त टक्कर
फिल्म में पवन कल्याण ओजस गम्भीरा यानी ओजी के किरदार में नज़र आ रहे हैं। कहानी उनकी दस साल बाद मुंबई वापसी और दुश्मन गैंगस्टर ओमी भाऊ से टकराव की है। ओमी भाऊ का रोल इमरान हाशमी ने निभाया है और दर्शक इस नए विलेन को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं प्रियंका अरुल मोहन ओजी की पत्नी कनमनी के रोल में हैं। इनके अलावा अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में नज़र आए हैं।
सुजीत की डायरेक्शन और डीवीवी एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन
इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है जो पहले भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं। “They Call Him OG” का निर्माण डीवीवी दानैया ने डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर तले किया है। एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरपूर इस फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बड़ी हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म पहले दिन की कमाई के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी रेस दौड़ पाती है।