खेल

IPL 2025 में CSK का बुरा हाल लेकिन जडेजा के पास है चमकने का मौका

Published

on

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की परफॉर्मेंस अब तक काफी निराशाजनक रही है। टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है जबकि छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में सिर्फ चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.392 है। इस प्रदर्शन के चलते टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी अंतिम पायदान पर पहुंच गई है। अब प्लेऑफ में पहुंचना CSK के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

जडेजा के पास है इतिहास रचने का मौका

आज CSK का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। इस मैच में भले ही टीम की स्थिति कमजोर हो लेकिन रविंद्र जडेजा के लिए यह एक सुनहरा मौका है। अगर जडेजा इस मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल जडेजा ने CSK के लिए 180 मैचों में 138 विकेट लिए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं जिनके नाम CSK के लिए 140 विकेट हैं।

हरफनमौला प्रदर्शन में भी हैं नंबर वन

रविंद्र जडेजा IPL का हिस्सा साल 2008 से हैं और वे ना सिर्फ शानदार गेंदबाज हैं बल्कि बेहतरीन बल्लेबाज भी माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 248 IPL मैचों में कुल 3108 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके नाम 165 विकेट भी दर्ज हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाते। जडेजा जब लय में होते हैं तो मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता CSK के लिए एक बड़ी ताकत है।

आज के मुकाबले में होगी निगाहें जडेजा पर

चेन्नई सुपर किंग्स भले ही पॉइंट्स टेबल में नीचे हो लेकिन फैंस को आज के मैच में जडेजा से बड़ी उम्मीदें होंगी। अगर वह तीन विकेट ले लेते हैं तो न सिर्फ ब्रावो का रिकॉर्ड टूटेगा बल्कि टीम को भी जीत की राह पर लौटने का आत्मविश्वास मिलेगा। CSK के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है क्योंकि लगातार हार ने टीम का मनोबल गिरा दिया है। अब देखना यह है कि क्या जडेजा अपने इस ऐतिहासिक मौके को भुना पाएंगे और क्या CSK इस हार की लकीर को तोड़ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved