देश

Contaminated water crisis: नर्मदा जल संकट इंदौर में फैला संक्रमण ICU तक पहुंचे मरीज बढ़ी चिंता

Published

on

Contaminated water crisis: देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले Indore में गंदे पेयजल ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है। भगीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि घटना के सात दिन बाद भी नगर निगम नर्मदा नदी का साफ पानी इलाके तक नहीं पहुंचा पाया है। लोग पूरी तरह पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। शनिवार को हालात तब और बिगड़ गए जब एक टैंकर में शैवाल और जंग मिला पानी पाया गया। गुस्साए लोगों ने पानी लेने से इनकार कर दिया और टैंकर को वापस भेज दिया। इससे साफ हो गया कि राहत व्यवस्था भी भरोसेमंद नहीं है और लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।

उल्टी दस्त का कहर और बढ़ता हैजा का खतरा

शनिवार को उल्टी और दस्त के 65 नए मामले सामने आए। इनमें से 15 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इस समय कुल 149 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें 20 की हालत गंभीर होने के कारण आईसीयू में रखा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने इलाके का दौरा किया और अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। अब हैजा फैलने की आशंका भी गहराने लगी है। शनिवार को 13 साल के एक बच्चे में हैजा की पुष्टि हुई है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मल से दूषित पानी लोगों तक कैसे पहुंचा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

किडनी और लिवर तक फैल रहा संक्रमण

अस्पतालों में भर्ती कई मरीजों में संक्रमण किडनी और लिवर तक पहुंच चुका है। अस्पताल में भर्ती संतोष बाई की किडनी में गंभीर संक्रमण पाया गया है। वहीं 17 वर्षीय पवन के लिवर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। चिंता की बात यह है कि डिस्चार्ज होने के बाद भी करीब 20 प्रतिशत मरीजों को दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। इससे मरीजों और उनके परिजनों में डर का माहौल है। भगीरथपुरा निवासी रजनी को Aurobindo Hospital में तीन दिन भर्ती रहने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दी गई थी लेकिन शनिवार को फिर हालत बिगड़ने पर उन्हें दोबारा भर्ती करना पड़ा। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार पूरी सावधानी बरती जा रही है फिर भी सुधार नहीं हो रहा। विशेषज्ञों के अनुसार यहां के मरीजों में उल्टी दस्त के लक्षण सामान्य मामलों से अलग हैं और इन्हें एंटीबायोटिक की दोहरी खुराक देनी पड़ रही है।

राजनीतिक टकराव और जांच में चौंकाने वाले खुलासे

इस गंभीर स्वास्थ्य संकट के बीच राजनीति भी गर्मा गई है। शनिवार को भगीरथपुरा में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया। कांग्रेस नेता प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे थे जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। नारेबाजी धक्का मुक्की और जूते चप्पल फेंकने तक की नौबत आ गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात संभाले और भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत 45 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। कांग्रेस नेता Sajjan Singh Verma ने आरोप लगाया कि मंत्री Kailash Vijayvargiya के संरक्षण में उपद्रव कराया गया। इस बीच MGM Medical College की जांच में पीने के पानी में ई कोलाई और शिगेला जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए। बैक्टीरिया की विस्तृत जांच के लिए National Institute of Bacteriology की टीम भी इंदौर पहुंच चुकी है। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी Dr Saloni Sidana ने अस्पतालों का निरीक्षण कर इलाज व्यवस्था की समीक्षा की और मरीजों को उबले पानी के साथ ओआरएस देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved