व्यापार

Canara Bank का धमाकेदार फैसला मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन खत्म जानिए कैसे जुर्माने से मिली आज़ादी

Published

on

सरकारी बैंक Canara Bank अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने सभी प्रकार के सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस रखने की शर्त पूरी तरह खत्म कर दी है। अब चाहे आपका सेविंग्स अकाउंट हो या सैलरी अकाउंट या एआरआई अकाउंट आपको कम बैलेंस रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

क्या होता है मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस

मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस वह न्यूनतम राशि होती है जो महीने भर के दौरान खाते में रखनी होती है ताकि पेनल्टी न लगे। बैंकों में यह राशि अकाउंट के प्रकार और शाखा के स्थान के आधार पर तय की जाती है। पहले कैनरा बैंक के ग्राहकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य था वरना पेनल्टी लगती थी।

लाखों ग्राहकों को होगा फायदा

बैंक ने अपने बयान में कहा है कि इस नई पॉलिसी के तहत सभी कैनरा बैंक सेविंग्स अकाउंट धारक बिना किसी पेनल्टी के अपना बैलेंस रख सकेंगे। अब उन्हें पेनल्टी से बचने के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस की चिंता नहीं करनी होगी। इस फैसले से बैंक के लाखों ग्राहक जैसे सैलरीड लोग वरिष्ठ नागरिक छात्र एनआरआई और बैंकिंग सेवा का पहली बार इस्तेमाल करने वाले लाभ उठा सकेंगे।

बैंक का शानदार परिणाम

कैनरा बैंक ने पिछले महीने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। बैंक ने मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में 5002 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया जो साल दर साल 33.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जनवरी से मार्च 2024 में बैंक का नेट प्रॉफिट 3757 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय 31002 करोड़ रुपये रही जो साल दर साल 7.62 प्रतिशत ज्यादा रही।

ग्राहकों के लिए नई शुरुआत

कैनरा बैंक का यह फैसला ग्राहकों के लिए नई शुरुआत की तरह है। अब ग्राहक बिना जुर्माना डर के अपने खाते में जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं। यह कदम खासकर उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जिनकी आमदनी कम है या जो अकाउंट में ज्यादा बैलेंस नहीं रख पाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved