मनोरंजन
Bhool Chook Maaf Movie: भूल चूक माफ का OTT रिलीज़ पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! क्या अब फिल्म होगी रिलीज़?
Bhool Chook Maaf Movie: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब मुश्किल में फंस गई है। यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया। ये घोषणा रिलीज से एक दिन पहले ही कर दी गई। लेकिन अब ओटीटी पर भी यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।
पीवीआर इनॉक्स की 60 करोड़ की कानूनी कार्रवाई
फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा होते ही पीवीआर इनॉक्स ने दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का केस दायर कर दिया। कोर्ट ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी है। दरअसल मेकर्स ने बताया था कि फिल्म अब 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर आएगी लेकिन अब दर्शक इस रोमांटिक कॉमेडी को वहां भी नहीं देख पाएंगे।
कोर्ट में पीवीआर इनॉक्स का तर्क
पीवीआर इनॉक्स के वकील ने कोर्ट में बताया कि मैडॉक फिल्म्स ने 6 मई को उनके साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था। इस एग्रीमेंट के मुताबिक फिल्म को 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन 8 मई को अचानक एक ईमेल भेजकर बताया गया कि अब फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस फैसले से थिएटर चेन को भारी नुकसान हुआ है।
प्रमोशन में हुआ बड़ा निवेश और टिकट बुकिंग
पीवीआर ने कोर्ट में यह भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म के प्रचार में बहुत पैसा लगाया है। स्क्रीन रिजर्व की गई थीं और देशभर से हजारों टिकट पहले ही बुक हो चुके थे। एग्रीमेंट में यह साफ लिखा गया था कि थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ही फिल्म ओटीटी पर आ सकती है। लेकिन मैडॉक फिल्म्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर फिल्म को सीधे ओटीटी पर लाने की कोशिश की।
कोर्ट का फैसला और अगली सुनवाई
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने माना कि मैडॉक फिल्म्स ने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। सिर्फ फायदे को देखकर थिएटर रिलीज टालना सही नहीं है। कोर्ट ने कहा कि अब यह फिल्म किसी भी प्लेटफॉर्म पर तब तक रिलीज नहीं हो सकती जब तक होल्डबैक पीरियड खत्म नहीं होता। अगली सुनवाई 16 जून 2025 को होगी और तब तक फिल्म पर पूरी तरह से रोक रहेगी।