देश

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ में प्रशासन की चूक ने ली 11 जानें! मंत्री खरगे ने बताया कैसे टाली जा सकती थी ये त्रासदी

Published

on

Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियंक खड़गे ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने माना कि अगर प्रशासन थोड़ा और सतर्क होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना रोकी जा सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगे ऐसी लापरवाही न हो। खड़गे ने कहा कि हमने भीड़ को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन दो से तीन लाख लोग सड़कों पर उमड़ पड़े जिससे हालात बेकाबू हो गए।

खुशी का जश्न बना मातम

आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे। लेकिन जैसे ही भीड़ बेकाबू हुई वैसे ही भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से ज्यादा घायल हो गए। जो लोग खुशी में शामिल होने आए थे उन्हें कभी न भूल पाने वाला दर्द मिल गया। परिजन अपनों की तस्वीरें लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं जबकि प्रशासन ने इस हादसे को ‘अनियोजित भीड़’ का नतीजा बताया है।

भाजपा पर जमकर बरसे खड़गे

मंत्री प्रियंक खड़गे ने इस मामले पर बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर मुद्दे को राजनीति में बदल देती है। खड़गे ने बताया कि जब हमने कहा कि इतनी जल्दी ओपन बस में विजय जुलूस निकालना संभव नहीं है तो बीजेपी ने हमें टीम का अपमान करने वाला बता दिया। अब वही लोग हमारे ऊपर नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। खड़गे ने कहा कि बीजेपी संवेदनशीलता दिखाने के बजाय सस्ती राजनीति कर रही है।

बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर दागे सवाल

बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कर्नाटक सरकार को आड़े हाथों लिया। पार्टी ने पूछा कि जब स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35 हजार थी तो तीन लाख लोग वहां कैसे पहुंचे। बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच आपसी टकराव की वजह से कोई ठोस योजना नहीं बन पाई। बीजेपी ने यह भी सवाल उठाया कि किसके कहने पर विजय रोड बनाया गया और आयोजकों व पुलिस में तालमेल क्यों नहीं था।

बाहर मातम और अंदर जश्न

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब बाहर लोग जान गंवा रहे थे तब अंदर जश्न चल रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि सबको पता था कि आरसीबी की जीत पर लोग भारी संख्या में आएंगे फिर भी कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 25 हजार अतिरिक्त टिकट बेचे गए और पूछा कि राहुल गांधी कहां हैं और क्या वह मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को तलब करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि जिम्मेदार नेताओं को इस्तीफा देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved