टेक्नॉलॉजी
Artificial Intelligence Healthcare: AI पर भरोसे से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट! इलाज के नाम पर हो रही है नाइंसाफी
Artificial Intelligence Healthcare: जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया है तब से हर सेक्टर में उस पर निर्भरता बढ़ गई है लेकिन सवाल ये है कि क्या उस पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है रिसर्चर्स ने हाल ही में चेतावनी दी है कि AI मरीजों के साथ भेदभाव कर रहा है
एक ही बीमारी दो अलग इलाज
चौंकाने वाली बात ये है कि एक ही बीमारी होने पर भी AI अलग अलग मरीजों के लिए अलग इलाज सुझा रहा है यानी अगर दो मरीजों को एक जैसी बीमारी है फिर भी उनका इलाज उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर के आधार पर तय हो रहा है
गरीबों को जांच तक नहीं करवाने की सलाह
रिपोर्ट के अनुसार AI अमीर मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी जांच करवाने की सलाह देता है लेकिन गरीब मरीजों को ऐसी जांच की जरूरत नहीं है ऐसा बताता है यानी स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से मौजूद असमानता को और बढ़ा रहा है
सभी AI मॉडल्स में पाई गई गड़बड़ी
यह भेदभाव केवल किसी एक तकनीक या प्लेटफॉर्म में नहीं बल्कि ओपन सोर्स और प्राइवेट दोनों तरह के AI मॉडल्स में देखा गया है इससे साफ है कि समस्या तकनीक की बुनियाद में है जिसे ठीक करना बेहद जरूरी है
जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल की जरूरत
रिसर्चर्स का कहना है कि AI हेल्थकेयर में क्रांति ला सकता है लेकिन तभी जब इसे सही तरीके से डिजाइन किया जाए इसके इस्तेमाल पर निगरानी रखी जाए और ऐसे सिस्टम बनाए जाएं जो सभी मरीजों को सुरक्षित और बराबरी का हक दें