मनोरंजन
Alia-Ranbir wedding anniversary: आलिया और रणबीर की शादी की तीसरी सालगिरह पर प्यार भरी तस्वीर! खास तस्वीर के साथ दिल छूने वाला कैप्शन

Alia-Ranbir wedding anniversary: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह बहुत ही प्यारे अंदाज़ में मनाई। उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और अब तीन साल पूरे होने पर आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास और अनदेखी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों समुंदर के किनारे छुट्टियां मनाते नज़र आ रहे हैं।
तस्वीर में दिखा प्यार भरा पल
इस तस्वीर में आलिया प्यार से रणबीर के कंधे पर सिर टिकाए बैठी हैं और रणबीर एक नज़दीकी सेल्फी खींच रहे हैं। सूरज की हल्की रोशनी में दोनों का यह निजी लम्हा काफी भावुक और खूबसूरत लग रहा है। यह तस्वीर देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
कैप्शन ने जीता सबका दिल
आलिया ने इस तस्वीर के साथ एक छोटा पर बेहद प्यारा कैप्शन लिखा – “Always at home” और इसके साथ #Happy3 जोड़ा। इस दो शब्दों के कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया और लोगों ने कमेंट्स में खूब प्यार बरसाया। सभी को दोनों की यह केमिस्ट्री बहुत पसंद आई।
View this post on Instagram
परिवार और दोस्तों की शुभकामनाएं
जैसे ही आलिया ने पोस्ट साझा की वैसे ही कपूर परिवार और उनके दोस्तों ने ढेरों प्यार जताया। नीतू कपूर ने दिल और नजर से बचाने वाला इमोजी भेजा। सोनी राजदान ने लिखा Lovely Happy Anniversary Forever। करीना कपूर खान रिया कपूर सबा पटौदी और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने भी बधाइयां दीं।
साथ में फिल्मों में भी जोड़ी
आलिया और रणबीर की जोड़ी ना सिर्फ असल जिंदगी में हिट है बल्कि फिल्मों में भी दोनों को साथ देखकर लोग खुश होते हैं। ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा के बाद अब दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ दिखेंगे। इसके अलावा ब्रह्मास्त्र 2 में भी दोनों साथ नज़र आएंगे और इस बार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी फिल्म में जुड़ सकते हैं।
मनोरंजन
KRK On Paresh Rawal: KRK ने परेश रावल को बताया मेल राखी सावंत, बोले – ये सारा ड्रामा था प्लान

KRK On Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। कभी डायरेक्टर बदलने की खबरें तो कभी स्टारकास्ट को लेकर विवाद। इस बीच फिल्म के सबसे आइकोनिक किरदार बाबूराव गणपतराव आपटे यानी परेश रावल को लेकर एक बार फिर खबरें गरमा गई हैं। मई में खुद परेश रावल ने कहा था कि वे अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि अब सारे मसले सुलझ चुके हैं और वे फिर से फिल्म का हिस्सा बन गए हैं।
KRK का तंज – ‘ये सब पब्लिसिटी स्टंट है’
परेश रावल की इस वापसी पर फिल्म क्रिटिक और विवादित पर्सनालिटी कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह सब पहले से तय था और यह सिर्फ एक सस्ता प्रचार था। उन्होंने लिखा, “मैं पहले ही कह चुका था कि परेश रावल फिल्म नहीं छोड़ सकते और अक्षय कुमार उनके खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले सकते।” KRK ने इसे पूरी तरह एक ड्रामा करार दिया और कहा कि सब कुछ पहले से प्लान किया हुआ था।
Paresh rawal said in his podcast that all the problems are solved and now he is back in #HeraPheri3. #DrKRK said at the time of controversy only that it’s just a publicity stunt. Paresh can’t leave this film. And Akshay can’t take legal action against Rawal. Nobody knows…
— KRK (@kamaalrkhan) June 29, 2025
‘पुरुष राखी सावंत’ तक कह दिया KRK ने
KRK अपने बयान में यहीं नहीं रुके। उन्होंने परेश रावल की तुलना राखी सावंत से कर डाली। उन्होंने लिखा, “जो इंसान अपनी जिंदगी पेशाब पीकर जी रहा है वो पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है। परेश रावल बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा है। आप उसे मेल राखी सावंत भी कह सकते हैं।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग KRK की बात को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं वहीं कुछ ने परेश रावल की आलोचना शुरू कर दी है।
शुरुआत से विवादों में रही है ‘हेरा फेरी 3’
‘हेरा फेरी 3’ की अनाउंसमेंट 2017 में हुई थी लेकिन तब से लेकर अब तक यह फिल्म लगातार विवादों में रही है। पहले निर्देशक इंद्र कुमार को हटाया गया और उनकी जगह अनीस बज़्मी लाए गए। फिर खबर आई कि अक्षय कुमार को हटाकर कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जा रहा है। हालांकि बाद में यह खबर अफवाह निकली। अब परेश रावल की एंट्री और एग्जिट की खबरों ने दर्शकों को कंफ्यूज़ कर दिया है।
फैंस बोले – असली बाबूराव के बिना अधूरी है फिल्म
चाहे कितनी भी कंट्रोवर्सी क्यों न हो, एक बात तो तय है कि फैंस के लिए ‘हेरा फेरी’ बाबूराव के बिना अधूरी है। परेश रावल की वापसी से उनके फैंस को राहत मिली है लेकिन KRK के कमेंट्स ने माहौल को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और क्या यह वाकई दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी।
मनोरंजन
FIR Against Puja Banerjee: पुजा बनर्जी पर फिरौती और अपहरण का आरोप, गोवा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

FIR Against Puja Banerjee: टीवी की चर्चित जोड़ी पुजा बनर्जी और कुनाल वर्मा इन दिनों गंभीर विवादों में घिर गई है। कुछ दिन पहले इस कपल ने खुद को आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार बताया था लेकिन अब मामला और उलझ गया है। बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी मालविका डे ने पुजा और उनके पति पर अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में गोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
कब और कैसे हुआ यह पूरा मामला
यह मामला 31 मई से 4 जून के बीच का बताया जा रहा है जब श्याम सुंदर डे गोवा में एक किराए की कार से यात्रा कर रहे थे। मालविका डे का आरोप है कि उसी दौरान पुजा और कुनाल ने श्याम की कार रुकवाई और उन्हें जबरन अगवा कर एक विला में बंधक बनाकर रखा। गोवा के एसपी राहुल गुप्ता के मुताबिक शिकायत में यह भी कहा गया है कि श्याम को पीटा गया और ड्रग केस में फंसाने की धमकी दी गई। यह आरोप न सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि कानूनी रूप से बेहद गंभीर भी हैं।
23 लाख की फिरौती की मांग का आरोप
एफआईआर में यह भी दर्ज है कि श्याम सुंदर डे को अलग-अलग स्थानों पर रखकर उनसे 23 लाख रुपये वसूले गए। यह रकम किन माध्यमों से दी गई और किन कारणों से मांगी गई यह जांच का विषय बना हुआ है। गोवा पुलिस को यह केस पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट से ज़ीरो एफआईआर के तहत ट्रांसफर किया गया। अब यह केस कळंगुट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और श्याम व उनकी पत्नी को 2 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
View this post on Instagram
किन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
पुजा बनर्जी और उनके पति कुनाल वर्मा पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इनमें धारा 126(2) – अवैध रूप से रोकना, 137(2) – अपहरण, 140(2) – फिरौती या हत्या हेतु अपहरण, 308(5) – जबरन वसूली, 115(2) – जानबूझकर चोट पहुँचाना और 351(3) – आपराधिक धमकी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। ये सभी धाराएं गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं और सजा भी भारी हो सकती है।
पुजा बनर्जी का रिएक्शन
इन सारे आरोपों के बीच पुजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हूं। जो हमारे साथ खड़े हैं उनका आभार और जो हमारे खिलाफ झूठ पर भरोसा कर रहे हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे। मुझे भगवान पर विश्वास है और मैं जानती हूं कि भगवान सब देख रहे हैं।” अब देखना होगा कि जांच के बाद सच्चाई क्या निकलकर सामने आती है।
मनोरंजन
Sardaar Ji 3 BO: हाउसफुल शो और जबरदस्त कमाई, पाकिस्तान में दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ को भरपूर प्यार

Sardaar Ji 3 BO: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भले ही भारत में विवादों में घिरी हो लेकिन दुनिया के बाकी हिस्सों में इसने शानदार शुरुआत की है। खासकर पाकिस्तान में इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ओपनिंग डे पर लगभग सभी थिएटर हाउसफुल रहे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और कुछ अन्य पाकिस्तानी अभिनेत्रियां भी नजर आ रही हैं। यही वजह है कि भारत में इस फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है लेकिन पाकिस्तान में दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है।
पहले दिन की कमाई ने बनाए रिकॉर्ड
‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली। वहीं अगर वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन कुल मिलाकर 5 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। यह आंकड़े पाकिस्तानी सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से साझा किए गए हैं। फिल्म की एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी इस बड़ी ओपनिंग के बाद अपने फैंस को धन्यवाद कहा है। खास बात यह है कि यह फिल्म पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पंजाबी फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि यह फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
View this post on Instagram
पहले भी सुपरहिट रही है ‘सरदार जी’ सीरीज़
‘सरदार जी 3’ से पहले इस सीरीज की दो और फिल्में आ चुकी हैं — ‘सरदार जी’ और ‘सरदार जी 2’। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं। 2015 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने उस साल की बाकी पंजाबी फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदार कमाई की थी। इसके बाद 2016 में ‘सरदार जी 2’ रिलीज हुई जिसने करीब 24.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब जब ‘सरदार जी 3’ आई है तो इसके लिए उम्मीदें पहले से ज्यादा थीं और शुरुआती कमाई को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म भी उसी राह पर चल पड़ी है। खासतौर पर पाकिस्तान में इस फिल्म को मिल रही सफलता दिलजीत की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग को भी दर्शाती है।
भारत में नहीं हुई रिलीज, विवाद बना बड़ी रुकावट
जहां एक ओर पूरी दुनिया में ‘सरदार जी 3’ को लेकर उत्साह दिख रहा है, वहीं भारत में यह फिल्म विवादों में फंस गई है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के लिए देशद्रोही तक कह रहे हैं। हालांकि दिलजीत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें समर्थन जरूर मिल रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत में भी यह फिल्म बाद में रिलीज होती है या फिर यह विवाद यहीं थम जाएगा।
-
Fashion8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Fashion8 years ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
मनोरंजन8 years ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports8 years ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Sports8 years ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors
-
मनोरंजन8 years ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Business8 years ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Fashion8 years ago
Your comprehensive guide to this fall’s biggest trends