मनोरंजन

Ajay Devgan का बेटा युग अब बड़े पर्दे पर! 14 की उम्र में करेगा धमाकेदार डेब्यू!

Published

on

Ajay Devgan: बॉलीवुड में अब एक के बाद एक स्टार किड्स एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्मों में डेब्यू किया है। अब इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है और वह हैं Ajay Devgan के बेटे युग देवगन। जी हां, युग अब फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने जा रहे हैं और खास बात यह है कि वह अपने पापा अजय देवगन के साथ ही अपने करियर की शुरुआत करेंगे।

फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ से होगी शुरुआत

युग देवगन किसी सामान्य फिल्म से नहीं बल्कि हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म Karate Kid Legends से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता बेन वांग को हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे। इसी फिल्म में उनके पिता अजय देवगन भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अजय इस फिल्म में जैकी चैन के किरदार को हिंदी में आवाज देंगे। इस तरह बाप-बेटे की यह जोड़ी पहली बार एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा बनेगी, वह भी वॉइस डबिंग के जरिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पहली झलक

Sony Pictures ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अजय देवगन और युग देवगन एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मास्टर को मिली है नई आवाज और स्टूडेंट को भी। अजय देवगन और युग देवगन तैयार हैं जैकी चैन और बेन वांग की महागाथा को हिंदी में जीवंत बनाने के लिए।” इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर लोग युग को शुभकामनाएं देने लगे हैं और उन्हें अगला सुपरस्टार बता रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म Karate Kid Legends की हिंदी ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। फिल्म 30 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस फिल्म में एक ओर जहां जैकी चैन जैसे दिग्गज अभिनेता हैं वहीं हिंदी वर्जन में अजय देवगन और युग देवगन की जोड़ी भी सुनने को मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान के बेटे अबराम खान ने भी The Lion King में मुफासा की आवाज दी थी और शाहरुख ने खुद सिंबा को आवाज दी थी। उसी परंपरा को अब अजय देवगन और युग आगे बढ़ा रहे हैं।

नया दौर और नई पीढ़ी की शुरुआत

युग देवगन का यह डेब्यू यह साबित करता है कि अब स्टार किड्स फिल्मों में एक्टिंग के अलावा वॉइस ओवर के जरिए भी अपनी पहचान बना रहे हैं। यह एक नई शुरुआत है जहां बच्चे तकनीकी पहलुओं को भी समझ रहे हैं और अपनी कला को अलग-अलग तरीकों से दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। अजय देवगन जैसे अनुभवी अभिनेता के साथ अपने करियर की शुरुआत करना युग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे यह भी झलकता है कि अजय अपने बेटे को एक सशक्त शुरुआत देना चाहते हैं।

अब दर्शकों को 30 मई का बेसब्री से इंतजार है जब युग देवगन की आवाज पहली बार बड़े पर्दे पर सुनाई देगी। युग के लिए यह एक नई यात्रा की शुरुआत है और बॉलीवुड को एक और संभावित सितारा मिलने जा रहा है। अब देखना यह है कि क्या युग भी अपने पिता की तरह दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएंगे या नहीं। फिलहाल तो फैंस इस बाप-बेटे की जोड़ी को सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved