टेक्नॉलॉजी

Airtel: सिर्फ एक बार रिचार्ज और पूरे साल टेंशन फ्री हो जाएंगे जानिए एयरटेल का धमाकेदार प्लान

Published

on

Airtel  देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्लान लाती है। कंपनी ने अपने प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है ताकि ग्राहकों को आसानी हो सके। एयरटेल के पास ऐसे भी प्लान हैं जो पूरे साल चल सकते हैं और बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म कर देते हैं।

1849 रुपये का सबसे सस्ता वार्षिक प्लान

एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक ऐसा प्लान है जिसकी कीमत 1849 रुपये है और यह पूरे 365 दिन की वैधता के साथ आता है। यह अब तक का सबसे सस्ता साल भर का रिचार्ज प्लान है जिसमें ग्राहक बिना किसी रुकावट के पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। यानी एक बार रिचार्ज करवा लिया और पूरे साल फ्री।

TRAI की गाइडलाइन के बाद बदली तस्वीर

कुछ समय पहले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने सभी कंपनियों को यह निर्देश दिया था कि वे ऐसे प्लान भी लाएं जिनमें केवल कॉलिंग की सुविधा हो और डेटा न हो। इस निर्देश के बाद एयरटेल ने 1849 रुपये वाला यह खास प्लान पेश किया जो सिर्फ कॉलिंग के लिए बनाया गया है। इसमें ग्राहकों को कुल 3600 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।

डेटा वाला सस्ता प्लान भी है मौजूद

अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जो सस्ता हो और उसमें इंटरनेट की सुविधा भी हो तो आपके लिए एयरटेल के पास एक और विकल्प है। एयरटेल का 2249 रुपये वाला प्लान भी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30GB डेटा मिलता है जिसे आप हर महीने लगभग 2.5GB की दर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्राहकों के लिए फायदेमंद विकल्प

एयरटेल के ये दोनों प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं जो बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं। एक प्लान केवल कॉलिंग के लिए है जबकि दूसरा कॉलिंग के साथ हल्के इंटरनेट उपयोग के लिए भी उपयुक्त है। ये प्लान हर तरह के यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved