टेक्नॉलॉजी
Airtel ने दिया झटका! प्रीपेड यूज़र्स पर महंगाई का वार, 249 रुपये वाला प्लान अचानक बंद
Airtel: रिलायंस जियो के बाद अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी प्रीपेड यूज़र्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपना 249 रुपये वाला सस्ता प्लान बंद कर दिया है। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के बीच लोकप्रिय था जो कम दाम में रोज़ाना डेटा के साथ कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहते थे। अब इस प्लान के बंद होने के बाद यूज़र्स को 299 रुपये का विकल्प चुनना होगा।
क्या मिलता था एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में?
249 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में एयरटेल ग्राहकों को रोज़ाना 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। इसके साथ ही फ्री एक्सट्रीम प्ले, Perplexity Pro AI और फ्री हेलोट्यून जैसी सर्विस भी मिलती थी। यही वजह थी कि यह प्लान बजट यूज़र्स के बीच काफी पॉपुलर था।
249 प्लान की वैलिडिटी और अब क्या विकल्प?
इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की थी। इतना ही नहीं, यूज़र्स को फ्री AI एक्सेस भी जनवरी 2026 तक मिलता। लेकिन अब जब यह प्लान बंद कर दिया गया है, तो यूज़र्स के पास सीधा 299 रुपये का प्लान लेने का ही विकल्प बचता है।
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी रोज़ाना 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून और Perplexity Pro AI जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। यानी, 249 की जगह अब ग्राहकों को 50 रुपये ज्यादा खर्च कर 4 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है।
जियो का 249 रुपये वाला प्लान भी हटाया गया
केवल एयरटेल ही नहीं, रिलायंस जियो ने भी अपना 249 रुपये वाला प्लान अपनी वेबसाइट और MyJio ऐप से हटा दिया है। हालांकि, जियो का यह प्लान भी 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिन की वैलिडिटी देता था और इसमें Jio TV जैसी सुविधाएं भी मिलती थीं। अभी भी जियो यूज़र्स इस प्लान को एक अलग तरीके से ले सकते हैं, लेकिन ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से इसकी उपलब्धता खत्म हो चुकी है।