देश
AIADMK joins NDA: AIADMK फिर NDA में शामिल! PM Modi बोले– MGR और जयललिता का सपना होगा साकार
AIADMK joins NDA: आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने तमिलनाडु की कमान नयनार नागेन्द्रन को सौंप दी है। साथ ही एक बड़ा कदम उठाते हुए उन्होंने AIADMK को फिर से NDA में शामिल कर लिया है। यह फैसला तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने वाला माना जा रहा है।
PM Modi ने जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नई राजनीतिक साझेदारी को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि तमिलनाडु के विकास के लिए सभी दल मिलकर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह गठबंधन राज्य को नए मुकाम पर ले जाएगा और एमजीआर व जयललिता के सपनों को पूरा करेगा।
Stronger together, united towards Tamil Nadu’s progress!
Glad that AIADMK joins the NDA family. Together, with our other NDA partners, we will take Tamil Nadu to new heights of progress and serve the state diligently. We will ensure a government that fulfils the vision of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025
गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा एलान
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यह एलान किया कि AIADMK अब फिर से NDA का हिस्सा बन गई है। उन्होंने कहा कि दोनों दल आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। यह एलान राज्य की सियासत में बड़ी हलचल लेकर आया है।
बीजेपी और AIADMK की पुरानी साझेदारी
AIADMK और बीजेपी इससे पहले भी 2021 में साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें बीजेपी को 4 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि 2023 में यह गठबंधन टूट गया था लेकिन अब एक बार फिर दोनों पार्टियां साथ आ गई हैं और नया राजनीतिक समीकरण बन गया है।
तमिलनाडु में DMK को घेरने की तैयारी
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि राज्य में भ्रष्ट और विभाजनकारी DMK को हटाना जरूरी है। उन्होंने अपने पोस्ट में भरोसा जताया कि NDA मिलकर तमिल संस्कृति और राज्य के विकास की रक्षा करेगा। इस गठबंधन का लक्ष्य है तमिलनाडु में सरकार बनाना और एक नई दिशा देना।