खेल

41 की उम्र में भी AB de Villiers का जलवा, इंडिया चैंपियंस को दी करारी शिकस्त

Published

on

AB de Villiers: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के दूसरे सीज़न में भारत और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले गए मुकाबले में डिविलियर्स ने 41 साल की उम्र में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।

विस्फोटक पारी से मचाया तहलका

दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने मात्र 30 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट रहा 203.33, जिससे भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। उनकी इस धमाकेदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 206 रन बना लिए।

https://twitter.com/i/status/1947733249738084862

बारिश ने बदला लक्ष्य, भारत की हालत खराब

बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारतीय टीम को 18.2 ओवर में 200 रन बनाने का लक्ष्य मिला। लेकिन शुरुआत से ही भारत का प्रदर्शन फीका रहा। प्रमुख खिलाड़ी जैसे रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, सुरेश रैना और अंबाती रायडू रन बनाने में नाकाम रहे। वहीं युवराज सिंह इस मैच में खेले ही नहीं, जिससे मिडिल ऑर्डर की रीढ़ ही टूट गई।

जब फुर्ती में भी दिखा कमाल

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, डिविलियर्स ने फील्डिंग में भी गज़ब की चपलता दिखाई। इमरान ताहिर की गेंद पर यूसुफ पठान ने एक जोरदार शॉट मारा जो बाउंड्री पार जा सकता था, लेकिन डिविलियर्स ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर गेंद को हवा में पकड़ा और तुरंत साथी खिलाड़ी की ओर फेंक दिया, जिससे कैच पूरा हो गया। ये कैच मैच का सबसे शानदार पल बन गया।

छक्कों की रेस में भी भारत पीछे

इस मुकाबले में कुल 8 छक्के लगे, जिसमें से 7 दक्षिण अफ्रीका के बल्ले से निकले और इनमें से 3 अकेले डिविलियर्स के थे। भारत की ओर से केवल एक ही छक्का लग पाया। यह आंकड़ा ही भारत की हार की कहानी बयां करता है। भारत की पूरी टीम 111 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच 88 रन से हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2025 India365 News | All Rights Reserved