टेक्नॉलॉजी
+234 से आई कॉल और खत्म हो गई सारी जमा पूंजी, जानिए WhatsApp की नई धोखाधड़ी
आजकल WhatsApp पर +234, +84, +62 जैसे विदेशी नंबरों से कॉल्स आना आम बात हो गई है। कई बार लोग इन कॉल्स के झांसे में आकर लाखों रुपये तक गवां देते हैं। कभी लॉटरी का लालच दिया जाता है तो कभी किसी वीडियो कॉल से ब्लैकमेल किया जाता है।
WhatsApp का नया फीचर बना सुरक्षा की ढाल
यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने “Silence Unknown Callers” नाम का फीचर लाया है। इस फीचर से अंजान नंबरों से आने वाली कॉल्स न तो स्क्रीन पर दिखेंगी और न ही घंटी बजेगी। ये कॉल्स केवल कॉल लॉग में सेव होंगी।
कैसे करें इस फीचर को एक्टिवेट
अगर आप भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो तुरंत WhatsApp खोलें। दाईं तरफ ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। फिर Settings में जाएं और Privacy से Calls पर जाएं। वहां “Silence Unknown Callers” का ऑप्शन मिलेगा। बस उसे ऑन कर दें और फर्जी कॉल्स से छुटकारा पाएं।
गलती से कॉल उठ जाए तो क्या करें
अगर आपने गलती से फर्जी कॉल उठा ली हो तो तुरंत फोन काट दें। किसी भी जानकारी को साझा न करें। अगर आपको किसी धोखाधड़ी का संदेह हो रहा है तो नजदीकी साइबर सेल में रिपोर्ट करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
सावधानी से ही बचेगा आपका डेटा और पैसा
ये जरूरी है कि आप कभी भी किसी अजनबी के कहने पर कोई ऐप न डाउनलोड करें और न ही बैंक डिटेल्स या OTP साझा करें। याद रखें कि सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। WhatsApp का ये नया फीचर आपकी डिजिटल सुरक्षा में एक अहम कदम है।