Connect with us

टेक्नॉलॉजी

Nubia Redmagic 10s Pro: 24GB रैम और इन-डिस्प्ले कैमरे वाला स्मार्टफोन करेगा बाजार में धमाका, जानिए इसकी पूरी डिटेल

Published

on

Nubia Redmagic 10s Pro: 24GB रैम और इन-डिस्प्ले कैमरे वाला स्मार्टफोन करेगा बाजार में धमाका, जानिए इसकी पूरी डिटेल

Nubia Redmagic 10s Pro: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें हैवी ग्राफिक्स वाले गेम आराम से चलें तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। नूबिया बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक दमदार गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम होगा REDMAGIC 10S Pro जो एक खास डिजाइन के साथ आएगा।

गेमर्स के लिए खास डिजाइन

नूबिया एक ऐसी कंपनी है जो खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन डिजाइन करती है। REDMAGIC 10S Pro को भी पूरी तरह से इसी वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है और अब भारतीय यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Nubia Redmagic 10s Pro: 24GB रैम और इन-डिस्प्ले कैमरे वाला स्मार्टफोन करेगा बाजार में धमाका, जानिए इसकी पूरी डिटेल

जब प्रोसेसर हो दमदार और चिप हो खास

REDMAGIC 10S Pro में गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 Elite Edition प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें Red Core R3 Pro चिप का सपोर्ट भी मिलेगा जो गेम खेलने का मजा कई गुना बढ़ा देगा। ये प्रोसेसर फोन को गेमिंग बीस्ट बना देता है।

डिस्प्ले और कैमरा में भी नहीं है कोई कमी

इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जिससे गेमिंग का अनुभव शानदार होगा। इसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जाती है जिससे आप इसे धूप में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कैमरा सेटअप में 50 + 50 + 2 मेगापिक्सल के तीन कैमरे और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी भी जबरदस्त और चार्जिंग भी तेज

नूबिया REDMAGIC 10S Pro में 7050mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो घंटों तक गेम खेलने की आज़ादी देती है। इस बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। इस फोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में करीब 699 डॉलर यानी लगभग 60000 रुपये रखी गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टेक्नॉलॉजी

UPI करते वक्त की एक गलती और अकाउंट से उड़ गए पैसे इन सावधानियों को जानना है जरूरी

Published

on

UPI करते वक्त की एक गलती और अकाउंट से उड़ गए पैसे इन सावधानियों को जानना है जरूरी

देश में UPI यूज़र्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे सर्वर पर लोड बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर शाम के समय लोग ट्रांजैक्शन फेल होने से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपका पेमेंट अटक जाए और पैसा कट जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है।

पैसा कटा लेकिन पहुंचा नहीं तो क्या करें

कई बार पैसा आपके अकाउंट से कट जाता है लेकिन रिसीवर को नहीं पहुंचता। ऐसे में सबसे पहले रिसीवर से संपर्क करें और पुष्टि करें कि पैसा उन्हें नहीं मिला। यदि पेमेंट पेंडिंग दिख रहा है तो तुरंत अपने यूपीआई ऐप के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें।

UPI करते वक्त की एक गलती और अकाउंट से उड़ गए पैसे इन सावधानियों को जानना है जरूरी

ऐसे करें शिकायत दर्ज

PhonePe या Paytm जैसे ऐप में जाकर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री खोलें और जिस ट्रांजैक्शन में दिक्कत आई है उसे चुनें। फिर वॉरंग ट्रांसफर या डिस्प्यूट का विकल्प चुनकर शिकायत दर्ज करें। इसमें ट्रांजैक्शन आईडी यूपीआई आईडी राशि और तारीख जैसी जानकारी देनी होगी।

बैंक और NPCI से भी मिल सकता है समाधान

अगर ऐप या बैंक से समाधान नहीं मिलता है तो आप NPCI की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। वहां पर ट्रांजैक्शन डिटेल्स और जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। अगर वहां से भी समाधान नहीं मिले तो आप 30 दिन बाद आरबीआई से संपर्क कर सकते हैं।

यूपीआई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

पेमेंट करते समय रिसीवर की यूपीआई आईडी और नाम को ज़रूर जांचें। अनजान QR कोड स्कैन न करें और अनजाने लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें। एक छोटी सी गलती भी आपके खाते को खाली कर सकती है इसलिए हमेशा सतर्क रहें और सोच समझकर भुगतान करें।

Continue Reading

टेक्नॉलॉजी

Realme GT 7 सीरीज़ पर अब तक की सबसे बड़ी छूट – 7,000mAh बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ!

Published

on

Realme GT 7 सीरीज़ पर अब तक की सबसे बड़ी छूट – 7,000mAh बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ!

Realme GT 7 : Realme ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए प्रीमियम स्मार्टफोन्स GT 7 और GT 7T पर भारी छूट दे दी है। यह ऑफर सीमित समय के लिए Amazon पर उपलब्ध है। कंपनी ने इन फोन पर ₹6,000 तक की बचत का मौका दिया है जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

 छूट के साथ जानिए क्या है कीमत

Realme GT 7 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹39,999 थी जो अब ₹34,999 में मिल रही है। वहीं 12GB + 256GB वेरिएंट अब ₹37,999 में और 12GB + 512GB वेरिएंट ₹41,999 में मिलेगा। इस पर ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट और ₹5,000 तक एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

Realme GT 7 सीरीज़ पर अब तक की सबसे बड़ी छूट – 7,000mAh बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ!

GT 7T पर मिल रही है और भी बड़ी छूट

GT 7T पर ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट और ₹6,000 तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत ₹34,999 थी जो ऑफर के बाद ₹28,999 हो गई है। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अब ₹35,999 में उपलब्ध है। यह डील बेहद आकर्षक मानी जा रही है।

 धांसू फीचर्स से लैस हैं दोनों फोन

GT 7 और GT 7T दोनों में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इन दोनों में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Realme UI 6 आधारित Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही 32MP का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी के लिए है।

प्रोसेसर और कैमरा सेटअप भी दमदार

Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है जबकि GT 7T में Dimensity 8400-Max प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन्स के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो शानदार फोटोग्राफी अनुभव देता है। डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिहाज से यह दोनों फोन काफी प्रीमियम हैं।

Continue Reading

टेक्नॉलॉजी

Whatsapp का नया धमाका! अब फोटो वीडियो डाउनलोड की क्वालिटी आप करेंगे तय

Published

on

Whatsapp का नया धमाका! अब फोटो वीडियो डाउनलोड की क्वालिटी आप करेंगे तय

अगर आप रोजाना Whatsapp पर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसमें आप यह चुन सकेंगे कि आपकी फोटो और वीडियो किस क्वालिटी में ऑटोमेटिक डाउनलोड होंगी। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो मोबाइल डेटा और स्टोरेज को लेकर सावधान रहते हैं। फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.18.11 में टेस्ट किया जा रहा है।

यह फीचर कहां मिलेगा और इसे कैसे एक्टिव करें

आप इस फीचर को व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। फिर स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करें। वहां आपको ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें तो दो विकल्प मिलेंगे पहला स्टैण्डर्ड क्वालिटी और दूसरा एचडी क्वालिटी। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।

Whatsapp का नया धमाका! अब फोटो वीडियो डाउनलोड की क्वालिटी आप करेंगे तय

स्टैण्डर्ड और एचडी क्वालिटी में क्या फर्क है

स्टैण्डर्ड क्वालिटी में फाइल साइज़ कम होती है जिससे फोटो और वीडियो जल्दी डाउनलोड हो जाते हैं। साथ ही इससे आपका डेटा और स्टोरेज दोनों बचते हैं। वहीं एचडी क्वालिटी बेहतर पिक्चर और वीडियो क्वालिटी देती है लेकिन इसके लिए ज्यादा डेटा खर्च होता है और स्टोरेज भी ज्यादा लगता है।

यूजर को मिलेगा पूरा नियंत्रण

अगर आप स्टैण्डर्ड क्वालिटी को डिफॉल्ट चुनते हैं तो सारी मीडिया फाइलें उसी क्वालिटी में डाउनलोड होंगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि यदि आप किसी खास फोटो या वीडियो को एचडी में देखना चाहते हैं तो आप मैन्युअली उसे एचडी क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते हैं। इससे यूजर को अपनी पसंद के मुताबिक नियंत्रण मिलेगा।

पिछले अपडेट से इस फीचर का संबंध

हाल ही में व्हाट्सएप ने ड्यूल-अपलोड फीचर लॉन्च किया था जिसमें मीडिया फाइलें सर्वर पर दोनों क्वालिटी वर्जन यानी स्टैण्डर्ड और एचडी में अपलोड होती हैं। अब इस नए फीचर के जरिए रिसीवर यह तय करेगा कि उसे कौन सी क्वालिटी की फाइल डाउनलोड करनी है। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा।

Continue Reading

Trending