Connect with us

व्यापार

Gold Price: सोने की कीमतों में भारी गिरावट का अलर्ट क्वांट म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को दी चेतावनी

Published

on

Gold Price: सोने की कीमतों में भारी गिरावट का अलर्ट क्वांट म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को दी चेतावनी

Gold Price: Quant म्यूचुअल फंड हाउस ने निवेशकों को चेताया है कि आने वाले दो महीनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आ सकती है। कंपनी का कहना है कि सोना अपनी ऊंचाई पर पहुंच चुका है और अब इसमें 12 से 15 प्रतिशत तक की गिरावट हो सकती है। हालांकि कंपनी का यह भी मानना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म में कीमती धातुओं में निवेश करना फायदेमंद रहेगा और पोर्टफोलियो में इनका हिस्सा होना जरूरी है।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का अनुमान

Quant म्यूचुअल फंड के मुताबिक जून का महीना परंपरागत रूप से कच्चे तेल के लिए तेजी का समय माना जाता है। कंपनी का कहना है कि अब गिरावट का दौर खत्म हो चुका है और जून में तेल की कीमतों में 10 से 12 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है। हालांकि अगर उभरते बाजारों में जोखिम बढ़ा तो कीमतें और ऊपर जा सकती हैं।

फ्यूचर्स ट्रेडिंग में सोने की स्थिति कमजोर

मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 308 रुपये की गिरावट आई। नई कीमत 97,645 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के कारण यह गिरावट आई है। न्यूयॉर्क के बाजार में सोने की फ्यूचर्स कीमत 0.68 प्रतिशत गिरकर 3358.64 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है।

दिल्ली बुलियन मार्केट में सोना महंगा हुआ

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 330 रुपये चढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये महंगा होकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे साफ है कि घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार के भावों में विरोधाभास है।

चांदी की कीमत में भी दिखी हलचल

सोने के साथ साथ चांदी की कीमत में भी सोमवार को उछाल देखने को मिला। दिल्ली बाजार में चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,00,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। निवेशकों की नजर अब आने वाले हफ्तों पर है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां घरेलू बाजार को प्रभावित कर सकती हैं और यह तय करेगी कि कीमतें ऊपर जाएंगी या नीचे।

व्यापार

Stock Market: शेयर बाजार की सुबह रही मिली-जुली कौन-से शेयर बनाएंगे दिन को खास! जानिए किसका रहेगा राज

Published

on

Stock Market: शेयर बाजार की सुबह रही मिली-जुली कौन-से शेयर बनाएंगे दिन को खास! जानिए किसका रहेगा राज

गुरुवार 12 जून 2025 को भारतीय Stock Market ने हरे निशान में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 56.53 अंकों की मामूली तेजी के साथ 82,571.67 पर खुला। वहीं निफ्टी 23.05 अंकों की बढ़त के साथ 25,164.45 पर खुला। बुधवार को बाजार ने लाल निशान में शुरुआत की थी।

सेंसेक्स और निफ्टी कंपनियों का मिला-जुला प्रदर्शन

आज सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले जबकि 17 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई और 2 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 50 में से 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही और 29 में गिरावट रही जिससे निवेशकों की धारणा मिली-जुली रही।

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी

आज एशियन पेंट्स के शेयरों ने सबसे ज्यादा 1.30 प्रतिशत की बढ़त दिखाई। इसके अलावा सन फार्मा 0.66 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.65 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.47 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। वहीं नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक में भी हल्की तेजी दर्ज की गई।

Stock Market: शेयर बाजार की सुबह रही मिली-जुली कौन-से शेयर बनाएंगे दिन को खास! जानिए किसका रहेगा राज

इन कंपनियों में दिखी गिरावट

गिरावट की बात करें तो इन्फोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 1.23 प्रतिशत गिरे। इनके अलावा एचसीएल टेक 0.56 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.54 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.48 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी जैसे बड़े नाम भी नुकसान में रहे।

बाजार में सतर्कता और उम्मीदों का माहौल

आज के कारोबार में निवेशकों में थोड़ी सतर्कता दिखी है। एक ओर चुनिंदा शेयरों में तेजी से उत्साह बना है तो दूसरी ओर बड़ी कंपनियों के गिरते शेयरों ने निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बाजार की दिशा अब आने वाले कारोबारी घंटों पर निर्भर करेगी।

Continue Reading

व्यापार

India Export: भारत का नया एक्सपोर्ट रिकॉर्ड – 825 अरब डॉलर की उड़ान तय, विश्व बाजार में छाया तिरंगा

Published

on

India Export: भारत का नया एक्सपोर्ट रिकॉर्ड – 825 अरब डॉलर की उड़ान तय, विश्व बाजार में छाया तिरंगा

India Export: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत इस साल 825 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात करेगा। उन्होंने बताया कि इस बढ़ोत्तरी के पीछे मुख्य कारण फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होंगे जो भारत को वैश्विक बाज़ार में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

कई देशों से हुए अहम समझौते

पीयूष गोयल ने बताया कि भारत ने यूएई ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन जैसे देशों और समूहों के साथ व्यापार समझौते किए हैं। इन समझौतों के तहत व्यापार बढ़ेगा और भारतीय निर्यातकों को लाभ मिलेगा। भारत ईएफटीए के साथ किया गया समझौता एक अक्टूबर से लागू हो सकता है।

India Export: भारत का नया एक्सपोर्ट रिकॉर्ड – 825 अरब डॉलर की उड़ान तय, विश्व बाजार में छाया तिरंगा

विश्व व्यापार में संकट लेकिन भारत को भरोसा

मंत्री ने माना कि वैश्विक व्यापार में गिरावट की आशंका है और यह समय भले ही चुनौतीपूर्ण हो लेकिन भारत ने हमेशा ऐसे समय में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने 2024-25 में 825 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया और यह आंकड़ा 2025-26 में जरूर पार किया जाएगा।

सेवाओं के निर्यात में भी होगी बढ़ोतरी

एफआईईओ यानी फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के अनुसार भारत का कुल निर्यात 2025-26 में 1000 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसमें वस्तुओं के साथ-साथ सेवाओं का भी बड़ा योगदान होगा क्योंकि वैश्विक खरीदार अब भारत को प्राथमिकता दे रहे हैं।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से मिल रही नई दिशा

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अब ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन ईयू ओमान पेरू और चिली जैसे विकसित देशों के साथ एफटीए कर रहा है। यह समझौते सोच-समझकर किए गए हैं और इनका मकसद व्यापार में सहयोग बढ़ाना है न कि प्रतियोगिता। इससे भारत का आर्थिक भविष्य मजबूत होगा।

Continue Reading

व्यापार

70 लाख का फ्लैट या 1.20 करोड़ का बोझ? Home Loan चल रहा है तो ये जानना है ज़रूरी

Published

on

70 लाख का फ्लैट या 1.20 करोड़ का बोझ? Home Loan चल रहा है तो ये जानना है ज़रूरी

Home Loan: अगर आप 70 लाख रुपये का फ्लैट खरीदते हैं और 60 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो यह लोन चुकाने में आपको करीब 20 साल लग जाते हैं। इस दौरान आप हर महीने लगभग 50 हजार रुपये की ईएमआई देते हैं। कुल मिलाकर बैंक को आप 1.20 करोड़ से भी ज्यादा चुका देते हैं। जिसमें से करीब 60 लाख सिर्फ ब्याज होता है। यानी जितनी रकम आपने लोन ली थी उससे भी ज्यादा पैसा ब्याज में चला जाता है।

रेपो रेट घटे तो ईएमआई कम मत करें

अगर रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटा दिया है तो बैंक भी आपकी ईएमआई में थोड़ी राहत देगा। लेकिन अगर आप समझदारी दिखाना चाहते हैं तो बैंक से कहिए कि आपकी ईएमआई पहले जैसी ही रहे। ऐसा करने से आपका लोन जल्दी चुक जाएगा। इससे आप ब्याज में लाखों रुपये बचा सकते हैं।

70 लाख का फ्लैट या 1.20 करोड़ का बोझ? Home Loan चल रहा है तो ये जानना है ज़रूरी

लोन की समय सीमा घटाइए

अगर आपने लोन 20 साल के लिए लिया है तो कोशिश करें कि उसे 15 साल में ही खत्म कर दें। इसके लिए आप अपनी ईएमआई थोड़ी बढ़ा सकते हैं। मान लीजिए आपकी इनकम बढ़ रही है तो थोड़ी सी एक्स्ट्रा रकम हर महीने देने से बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। इससे ब्याज की बचत होगी और लोन जल्दी खत्म होगा।

अचानक मिले पैसे का इस्तेमाल करें

अगर आपको कहीं से बोनस मिले या आपकी सेविंग्स में से कुछ रकम अलग रखी हो तो उसका इस्तेमाल लोन की प्री-पेमेंट में करें। इस तरह की प्री-पेमेंट से आप न सिर्फ लोन की राशि घटाते हैं बल्कि समय से पहले लोन खत्म कर लेते हैं। इससे मानसिक बोझ भी कम होता है और ब्याज का खर्च भी।

समझदारी से घर खरीदें और पैसे बचाएं

कई लोग सोचते हैं कि घर लेना सिर्फ लोन लेना और किश्त भरना है लेकिन अगर आप कुछ छोटे कदम उठाएं तो लाखों रुपये बचा सकते हैं। समय से पहले भुगतान करें ईएमआई न घटाएं और लोन की अवधि कम रखें। इससे आपका घर सस्ता भी पड़ेगा और भविष्य सुरक्षित भी रहेगा।

Continue Reading

Trending